नई तहसील कचहरी परिसर में मिला भृत्य का शव, घटना क्रम का कारण अज्ञात,जांच में जुटी पुलिस
दमोह’हटा – दीपोत्सव पर्व के बीच नई तहसील कचहरी कार्यालय परिसर में यही कार्यालय में पदस्थ भृत्य का शव मिलने से सनसनी भरे हालात निर्मित नजर आये। घटना क्रम की जानकारी लगते ही 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं तहसील कचहरी में पदस्थ स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। जहाँ कार्यालय परिसर में पड़े शव की शिनाख्त रीडर राजेश खरे द्वारा कार्यालय में पदस्थ भृत्य रघुवर पटेल पिता दंगा प्रसाद पटेल उम्र 56 वर्ष के रूप में की गई। जिसके बाद हटा टीआई दीपक खत्री उपनिरीक्षक आरपी चौधरी आरक्षक राजीव शुक्ला आरक्षक गौरव मिश्रा आरक्षक शैलेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता शनिवार को दोपहर घर से निकले थे और इसके बाद वापस घर नही लौटे। बहरहाल सामने आए घटना क्रम का कारण सामने नही आ पाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पीएम हेतु हटा सिविल अस्पताल भेजा है। जिसमे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भृत्य की मृत्यु के कारणों का खुलासा होगा। वही पुलिस भी घटना क्रम की जांच में जुट गई है।