मध्य प्रदेश सरकार ने धान खरीदी का कोटा किया कम भारतीय किसान संघ ने कहा नहीं बढ़ाया गया कोटा ,तो आंदोलन करेंगे हम
दमोह: प्रदेश में किसान हितेषी सरकार है लगातार इस के दावे भी किए जाते रहे हैं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने आपको किसान का बेटा बताते हैं ऐसे में अगर किसानों को परेशानी खड़ी हो जाए सरकार की रीति नीति पर सवाल खड़े हो जाते हैं भारतीय किसान संघ दमोह के द्वारा धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया भारतीय किसान संघ का कहना है प्रदेश सरकार 16 नवंबर से धान खरीदी कर रही है लेकिन धान प्रति हेक्टेयर 20 क्विंटल खरीदने का नियम लागू किया गया है गत वर्ष प्रति हेक्टेयर 30 क्विंटल खरीदी जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा इसके चलते भारतीय किसान संघ के द्वारा अपनी नाराजगी जहर करते हुए प्रदेश के मुखिया के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है मांग रखी है किसान की पूर्व में फसलें बर्बाद हो चुके हैं ऐसे में किसानों को राहत देते हुए पूर्व वर्ष की भांति धान खरीदी जाए क्योंकि इस बार धान की फसल अच्छी हुई है इससे किसान परेशान हैं किसानों का आरोप है कि सरकार उत्पादन बढ़ाना चाहती है जब उत्पादन बढ़ जाता है तो खरीदने से मना ही है।इसके अलावा विद्युत मंडल के द्वारा जो लाइट किसानों को दी जाते हैं रात्रि में दी जाती हैं और बार-बार कटौती की जाती है इससे भी किसान परेशान है किसान चाहता है कि बिजली नियमित रुप से मिले इसके अलावा धान प्रति हेक्टेयर 20 के स्थान पर 30 ही खरीदें जाए
दमोह तहसीलदार बबीता राठौर को यह ज्ञापन सौंपा गया है किसानों का कहना है किधर कोटा नहीं बढ़ाया जाता तो वह आंदोलन की राह पर भी जा सकते हैं
इस संबंध में दमोह तहसीलदार बबिता राठौर का कहना है ज्ञापन प्राप्त हुआ है ज्ञापन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों तक इस ज्ञापन को पहुंचाया जाएगा आगे जैसा निर्णय शासन एवं अधिकारियों का होगा किसानों को अवगत कराया जाएगा