दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह का वीडियो टैग कर लिखा अलविदा और युवक ने लगा ली फांसी
दमोह:हटा – भाई दोज के पर्व के बीच नगर हटा के नवोदय वार्ड ककराई इलाके में एक युवक द्वारा अज्ञात कारणों के चलते दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह का एक वीडियो व्हाटसअप पर पोस्ट कर उसमें अलविदा लिखकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लेने का घटना क्रम सामने आया है। प्राप्तजानकारी के अनुसार सुनील साहू उम्र 25 वर्ष निवासी नवोदय वार्ड ने अपने घर के कमरे में पंखे पर रस्सी डालकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि मृतक सुनील साहू अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ घर में अकेला रहता था। जिसका झगड़ा रात में घर मे हुआ था और उसकी पत्नी रात में अपने संबंधियों के यहाँ चली गई। इसी दरम्यान उसने अपने व्हाटसअप स्टेटस पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की एक वीडियो लिंक पोस्ट कर उसमें “सुनील भाई अलविदा” लिखा कर फांसी लगा ली। सुबह जब उसकी किराना दुकान पर ग्राहक पहुंचे, जिन्होंने उसे जगाने का प्रयास किया और देखा कि वह घर मे फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। बहरहाल सामने उक्त घटना क्रम के स्पष्ट कारणों का पता नही चल पाया है। हटा पुलिस उपनिरीक्षक एसएस करपेती एवं पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर शव का पंचनामा बनाकर शव को पीएम हेतु भेजा है एवं मर्ग कायम कर घटना क्रम को जांच में लिया है।