नोहटा के पास बाइक हुई हादसे का शिकार ,एक की मौत,दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे नोहलेश्वर मंदिर के पास की घटना !पुत्र के साथ बाइक पर पीछे बैठे पिता की दर्दनाक मौत!
दमोह–नोहटा थाना के नोहलेश्वर मन्दिर के पास सोमवार की शाम में बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई।जिससे बाइक के पीछे बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरई गुरहा निवासी सीताराम लोधी पिता जगदीश चंद लोधी उम्र 55 वर्ष दमोह से अपने पुत्र बाइक चालक राघवेंद्रसिंह उम्र 19 वर्ष के साथ दमोह से बाइक में विधुत मोटर स्प्रिंग कलर का समान बीच मे रखकर गृह गांव चोरई जा रहे थे।तभी नोहलेश्वर मंदिर के पास सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें पिता सीता राम लोधी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायल पुत्र राघवेंद्र सिंह लोधी कों सामुदायिक स्वस्थ केंद्र जबेरा लाया गया।जंहा गंभीर रूप से घायल पुत्र राघवेंद्र लोधी ने बताया कि बह अपने पिता के साथ दमोह से कुछ समान लेकर घर लौट रहा था तभी नोहलेस्वर मंदिर के पास बाइक में पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिर पड़े और मुझे होश समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में आया।बही भतीजे राहुल सिंह लोधी ने बताया कि मेरे चाचा सीता राम लोधी की बाइक में पीछे से किसी वाहन द्वारा टक्कर मार देने एक्ससिडेंट हो गया। दुर्घटना में चाचा सीता राम लोधी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और भाई राघवेन्द् समुदायिक स्वस्थ केंद्र में इलाजरत है।पूरे मामले को नोहटा पुलिस ने जांच में लिया है।मामले की जांच की जा रही है।