नगर पालिका के आरक्षण को गलत बताया वार्ड वासियों ने,शिकायत कराई दर्ज
दमोह: दमोह नगर पालिका वार्ड क्रमांक 36 बजरिया वार्ड नंबर 6 रानी दमयंती वार्ड का जो आरक्षण हुआ है उसको लेकर वार्ड वासियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है 2020 के आरक्षण के अनुसार इसमें गलतियां बताई गई है वार्ड वासियों का कहना है की यहां पर रोटेशन के अनुसार अनुसूचित जाति की संख्या अधिक होने के साथ ही आरक्षण में अनुसूचित जाति पुरुष होना था जो कि नहीं किया गया अतः वार्ड वासियों ने शिकायत दमोह कलेक्टर तरुण राठी के नाम सौंप कर आरक्षण में सुधार की मांग की है ज्ञापन सौंपने वालों में श्यामलाल चमन लाल हरिश्चंद्र देवीदास प्रेमलाल भरत प्रकाश गोविंद राम प्रसाद आदि शामिल है हम आपको बता दें जनवरी माह में दमोह नगर पालिका का आरक्षण हुआ था जिसे प्रदेश नगरीय प्रशासन विभाग ने इसमें कुछ खामियां बताते हुए इसे रद्द कर दिया था नवीन आरक्षण करने की प्रक्रिया के आदेश दिए थे हाल ही में नवीन आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई है जिसके बाद वार्ड वासियों के द्वारा यह विरोध दर्ज कराते हुए शिकायत की गई है वहीअभी जो आरक्षण प्रक्रिया को संपन्न कराया गया था उसे शासन को भेजा जा चुका है