सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों का समय पर करें निराकरण अन्यथा होगी कार्यवाई-कलेक्टर तरुण राठी

दमोह:कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा जीरो पेडेन्सी अभियान के तहत प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण किया जायें। साथ ही मेरा स्कूल अभियान के तहत जनवरी तक निर्माण कार्य हो जायें। स्कूलों में बाउन्ड्रीवाल (खकरी) निर्माण के साथ ही खेल मैदान बनाये जानें हैं। श्री राठी समय-सीमा बैठक के दौरान दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने अधिकारियों से कहा है कि लंबित समय सीमा पत्रों और अन्य स्तरों से प्राप्त पत्रों का त्वरित निराकरण किया जायें। उन्होंने पथरिया में स्वास्थ्य विभाग के लिए भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा करते हुए तहसीलदार पथरिया को त्वरित कार्रवाही करने तथा निर्माण एजेंसी को कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। श्री राठी ने अधिकारियों से कहा भवन-भूमि आदि संबंधी समस्या आने पर उन्हें तत्काल अवगत करायें। उन्होंने उद्यान विभाग की नर्सरियों में मेढ़ बन्धान-कूप निर्माण आदि अन्य आवश्यक कार्य लिए जाने के निर्देश दिये। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत से कहा गया कि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सभी कार्रवाही सुनिश्चित कराई जायें।
कलेक्टर श्री राठी ने कब्जे संबंधी शिकायतों पर चर्चा करते हुए दल गठित करने संबंधी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कब्जे में त्वरित कार्यवाही की जायें। कलेक्टर ने पीएम स्ट्रीट योजना पर चर्चा करते हुए गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने दमोह-सागर, दमोह- हटा, दमोह-जबलपुर और अन्य सड़कों के संबंध में मेन्टेनेंस संबंधी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। संबंधित विभाग द्वारा टेण्डर आदि की पूरी जानकारी दी गई। बैठक में सीएम मॉनिट, सीएम हेल्पलाईन आदि के संबंध में लंबित प्रकरणों पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से गंभीरता से निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। साथ ही दमोह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के सत्यापन संबंधी कार्यवाही के लिए अधिकारियों से कहा गया, उन्हें जो क्षेत्रा आवंटित है, का निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट दें। आयोजित समय सीमा बैठक में जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.