शराब पीकर बाइक चलाना युवकों को पड़ा महंगा बाइक टकराई खड़ी ट्राली से2 की मौत एक घायल
दमोह। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में एक बार फिर रात के अंधेरे में रफ्तार का कहर और शराब पीकर बाइक चलाना युवकों को महंगा पड़ा । देर रात बाइक सवार तीन युवको के माला बम्होरी में खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर ढेर हो जाने का दुखद घटना क्रम सामने आया है।
दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो जाने तथा दूसरे को देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान माला बमोरी निवासी परमू आदिवासी 28 वर्ष एवं सोनू रैकवार 25 वर्ष के तौर पर हुई है। वही धर्मेंद्र आदिवासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गांव के सरपंच विनोद राय घायलों तथा मृतकों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
*बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। घटनास्थल की जय रक्त रंजित तस्वीर सामने आई है उसे देखकर कहा जा सकता है यदि हेलमेट पहने होते तो हादसे के बाद सर नहीं फटता। जिससे इनकी जान बच भी सकती थी।पुलिस के द्वारा मामले में जांच शुरू कर दी है