आज 18 नवंबर को 18 कॉरोना पॉजिटिव मरीज आये सामने,235कुल एक्टिव

आज 18 नवंबर को 18 कॉरोना पॉजिटिव मरीज आये सामने
दमोह:जिले में आज 18 केस सामने आये हैं। इसमें 07 फीमेल मरीज और 11 मेल मरीज शामिल है,, मेल मरीज 18, 50, 72, 22, 33, 35, 40, 27, 41, 41, और 37 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 55, 45, 44, 50, 22, 64 और 23 वर्ष शामिल है।
इसमें दमोह से 01, जबेरा से 01, मोहनपुरा पथरिया से 02, बांसा तारखेड़ा से 02, नया बाजार न 01 से 02, सागर नाका दमोह से 03, चौपरा रैयतवारी दमोह से 02, विजय नगर से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 01, बरपटी दमोह से 01, धरमपुरा दमोह से 01, मरीज शामिल हैं।आज का मेडिकल बुलेटिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक टेस्ट हेतु भेजे गए प्रकरण 40273 रिपोर्ट प्राप्त 39611 इसमें पॉजिटिव 2277 और ठीक हुए व्यक्ति 2042 है। 67 मृत्यु हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.