पैसों को लेकर मामा भांजे में विवाद मामा ने भांजी भांजे के सिर पर किया तलवार से हमला, भांजे ने तोडा डंडे से मामा का हाथ
दमोह : कलयुग में रिश्तो को कलंकित करने वाली घटना एक बार पुणे आई सामने देहात थाना अंतर्गत इमलाई ग्राम में दो पक्षों में विवाद मामा ने भांजे के सिर पर किया तलवार से हमला तो भांजे ने किया मौके पर डंडे से हमला कििया दोनों पक्ष के लोग घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया घायल अमित पिता दयाराम पटेल ने बताया कि वह पथरिया में रहता है दमोह में अपने जीजा के साथ एमपी ऑनलाइन का काम देखता है उसके मामा ने 6 महीने पहले 10हजार रुपये उधार लिए थे वापस नहीं दिए पैसे मांगने पर गाली गलौज की गई जब भांजा अमित पटेल रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आ रहा था तभी इमलाई गांव के समीप उसके ऊपर कुल्हाड़ी एवं तलवार से हमला किया जिसमें अमित पटेल के सिर में काफी गंभीर चोट है तो वही अमित पटेल के द्वारा मामा के ऊपर हमला किया जिसमें शालिग्रराम पटेल घायल हो गया दोनों पक्षों में काफी देर तक विवाद होता रहा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बीज बचाव किया घायलों को जिला अस्पताल लाया गया पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई गई है दोनों ही पक्षों ने मामले दर्ज कराए हैं