चलती मालगाड़ी में लगी आग दमोह रेलवे स्टेशन पर फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई गई आग
दमोह-बीना कटनी रेलवे ट्रैक पर सबसे अधिक माल गाड़ियां गुजरती हैं एक मालगाड़ी जो कटनी से बीना की तरफ कोयला लेकर जा रही थी बीच रास्ते में अचानक घटेरा के समीप से मालगाड़ी एक डिब्बे में धुआं उठता देखा गया मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई साथ ही दमोह पुलिस कंट्रोल रूम को भी बताया गया अन्य रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त स्टाफ फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध उपलब्ध ना होने के चलते दमोह रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रुकवाया गया इलेक्ट्रिक लाइन को बंद किया गया उसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर इस आग को बुझाने का प्रयास किया रेलवे प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने के साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के द्वारा इस आग को बुझाया गया लगभग 1 घंटे से अधिक वक्त तक यह कार्य चलता रहा इस घटना में कोई विशेष हानि नहीं हुई है घटना की वजह बताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जलती हुई आग का टुकड़ा डिब्बे पर फेंका गया जिसकी वजह से की आग लगी है