समिति प्रबंधक और सर्वेयर मानक स्तर की खरीदी सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री तरूण राठी

समिति प्रबंधक और सर्वेयर मानक स्तर की खरीदी सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री तरूण राठी
किसान मानक स्तर का धान तैयार कर उपार्जन केन्द्रों पर लायें
धान खरीदी के संबंध में भेजा गया एसएमएस 7 दिन तक वैध रहेगा
टैग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित रहे,खरीदी टोकन आधार पर
ट्रांसपोटेशन समय पर हो, यह सभी सुनिश्चित करेंगे
दमोह : कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा है, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर ली जायें। समिति प्रबंधक और सर्वेयर मानक स्तर की खरीदी सुनिश्चित करेंगे। इस बात का व्यापक प्रचार करें कि किसान मानक स्तर का धान तैयार कर उपार्जन केन्द्रों पर लायें। श्री राठी आज प्रात: 11 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में धान उपार्जन संबंधी बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में एसडीएम दमोह गगन बिसेन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा समिति प्रबंधक, आपरेटर्स, सर्वेयर मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा इस बात का प्रचार-प्रसार कराया जाये कि धान खरीदी के संबंध में भेजा गया एसएमएस 7 दिन तक वैध रहेगा। उसके बाद खरीदी उस एसएमएस पर नहीं होगी, अगले एसएमएस पर खरीदी होगी। उन्होंने कहा इस बार खरीदी टोकन आधार पर होगी, सभी टोकन की पंजी में इंट्री की जायेगी। श्री राठी ने कहा उपार्जन कर टेग आवश्यक रूप से लगाया जाये। उन्होंने स्पष्ट किया समिति प्रबंधक आवश्यक रूप से खरीदी केन्द्रों पर मौजूद रहे, यदि आवश्यक काम से जाने पर जवाबदार वहां मौजूद रहें।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा टैग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित रहे, टैग में डिटेल लिखवाई जाये। उन्होंने कहा यदि गोदाम में अनाज चला गया, वहां कुछ बोरे रिजेक्ट होने पर, पूरा ट्रक का अनाज समिति को वापस होगा, इसका सारा व्यय समिति को वहन करना होगा। श्री राठी ने कहा मानक रूप से खरीदी हो, ताकि माल रिजेक्ट जैसी स्थिति न बने। उन्होंने गत वर्ष खरीदी में कई समितियों के अच्छे कार्य की सराहना भी की। यह भी कहा मिलर्स ने भी तारीफ की थी। इस बार भी अच्छा काम करें।
कलेक्टर ने कहा माल खरीदी कर स्टेकिंग की जाये, ताकि वारिश होने पर अनाज खराब न हो और प्रतिदिन खरीदी के बाद व्यवस्थित बोरे रखवाये जायें। तिरपाल सभी जगह उपलब्ध रहे। ट्रांसपोटेशन समय पर हो, यह सभी सुनिश्चित करेंगे। श्री राठी ने कहा प्रतिदिन खरीदी की समीक्षा उनके द्वारा प्रात: 9.30 बजे की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा मुझे खरीदी में शिकायत न मिले। साथ ही यह भी कहा लेन-देन की शिकायत बर्दास्त नहीं की जायेगी। प्रासंगिक व्यय समिति को दिया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कहीं कोई दिक्कत आने पर कंट्रोल रूम को सूचित किया जाये। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें। उन्होंने कहा सर्वेयर गोदाम में रहेंगे और जिला स्तरीय टीम के साथ भी रहेंगे। श्री राठी ने कहा खरीदी में लापरवाही पर पाई-पाई वसूली की जायेगी। बैठक के प्रारंभ में खाद्य नियंत्रक श्री सिंह ने खरीदी संबंधी दिशा निर्देशों को विस्तार से अवगत कराया। इस बैठक में दमोह और पटेरा क्षेत्र के संबंधित समितियों के प्रबंधक, सर्वेयर आपरेटर्स आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.