सास बहू में विवाद बहू ने खाया जहर, गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में दाखिल


दमोह- कहानी घर – घर कि लगातार सास बहू के झगड़े की किससे अब आम हो चुके हैं सास बहू में लगातार विवाद होने के बाद कभी सास ,कभी बहू जहर खाने के बाद फांसी लगाने के बाद या फिर किसी प्रकार के अप्रिय कदम उठाने के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में लाया जाता है जहां उनका उपचार भी किया जाता है कई बार अनहोनी भी हो जाती है लगातार समाज में इस तरह की घटनाएं होने के बावजूद इन घटनाओं से कोई सबक नहीं लेता ।एक बार पुन: आंख खेड़ा में रहने वाली 25 वर्षीय सीमा पति हरिशंकर प्रजापति को दमोह जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है महिला के द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने जान देने का प्रयास किया महिला की माने जब से उसकी शादी हुई है तब से सांस भी विवाद करती है बेवजह विवाद होता है विवाद इतना बढ़ जाता है दोनों आमने-सामने होकर जमकर किसी भी स्तर पर जाकर बात करने लगती है महिला ने जहरीला पदार्थ खाया तो स्थिति बिगड़ने लगी ।उल्टियां होने लगी घबराहट होने लगी इसके बाद उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया जहा महिला का उपचार जारी है महिला खुलकर अपनी आप बीती बता रही है महिला का कहना है काफी लंबे समय से परेशान किया जाता था छोटी छोटी सी बात पर गालियां दी जाती थी अपशब्दों का उपयोग होता था जिसके चलते बहु से सहन नहीं हुआ और उसने यह कदम उठा लिया महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है पुलिस में भी मामले की शिकायत कराई गई है मामले में जांच जारी है । जांच के बाद स्पष्ट होगा कि विवाद की वजह क्या है लेकिन कहीं ना कहीं समाज को सोचना होगा आखिर क्यों ऐसे हालात पैदा होते हैं सास बहू के झगड़े आखिर क्यों खत्म नहीं होते

Leave a Reply

Your email address will not be published.