वन विभाग का अमला पहुंचा अतिक्रमण हटाने जमकर हुआ विरोध

वन विभाग दमोह के तेंदूखेड़ा तारादेही तेजगढ़ जालौन का वन अमला कक्ष 147 क्षेत्र में आज अतिक्रमण हटाया गया इसी बीच एक महिला ने जमकर हंगामा किया महिला के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों पर कई तरह के आरोपभी लगाए गए क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण की खबर है सैकड़ों एकड़ फॉरेस्ट एरिया में जब अतिक्रमण हुआ तब अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया बताया जाता है कि दबंग लोगों का यह अतिक्रमण था जिसके चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई और आप कार्रवाई हो रही है गरीबों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का महिला के द्वारा आरोप लगाया गया इसके अलावा महिला ने काफी देर तक हंगामा किया वाद विवाद की स्थिति बनी रही बाद में पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले को शांत कराया गया काफी तादाद में वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद था जब अतिक्रमण हटाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.