20 नवंबर को 21 कोरॉना केस सामने आये
दमोह :जिले में आज 21 केस सामने आये हैं। इसमें 08 फीमेल मरीज और 13 मेल मरीज शामिल है,, मेल मरीज 25, 73, 48, 29, 60, 24, 52, 30, 30, 35, 40, 53, और 28 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 42, 28, 33, 29, 61, 75, 50 और 48 वर्ष शामिल है।
इसमें मेहगुआ दमोह से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, जबलपुर नाका से 01, मिशन हॉस्पिटल दमोह से 01, गोकलधाम नगर दमोह से 01, राजीव कॉलोनी दमोह से 01, सुभाष कॉलोनी दमोह से 01, विजय नगर दमोह से 01, माँगज वार्ड 1 से 01, फुटेरा वार्ड 1 से 01, दमोह से 01, सदगुआ से 01, खुमान फुटेरा से 01, जटाशंकर कॉलोनी दमोह से 01, एसपी ऑफिस दमोह से 01, बजरिया वार्ड 05 से 01, बजरिया दमोह से 01, दमोह से 01, रिछाई दमोह से 01, मुस्की बाबा दमोह से 01, सिविल वार्ड 6 से 01, मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी है
05 मरीजो ने जीती कोरोना से जंग
अब तक 2065 से अधिक व्यक्ति सकारात्मक सोच के बल पर
कोरोना से पा चुके हैं निजात
यदि मन मे दृढ़ संकल्प हो तो कोरोना को बेहद आसानी से हराया जा सकता है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है, ज़िले मे कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके 2065 से अधिक मरीज जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और पूरी हिम्मत के साथ कोरोना का मुकाबला कर इस बीमारी को परास्त करने में सफलता प्राप्त की है। दमोह जिले मे कोरोना को हरा कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी क्रम मे आज 05 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुआ। इनमे कोविड केयर सेंटर डीसीएचसी वार्ड से 04, इसी प्रकार 01 अन्य योद्धा डिस्चार्ज हुए है।