शराब के लिए पैसा ना देना युवक को पड़ा महंगा ,युवक पर चाकू से हमला
दमोह-दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत फुटेरा तालाब पर चाकू बाजी का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि शराब के लिए1हजार रूपए मांगे गए जब युवक ने पैसे नहीं दिए युवक पर चाकू से हमला कर दिया और और आरोपी मौके से फरार हो गए युवक का नाम संजय पिता अशोक बर्दिया उम्र 26 वर्ष है दीपू रैकवार केशव रैकवार के द्वारा पैसे मांगे गए पैसे ना देने पर युवक पर चाकू से हमला किया गया है घायल युवक को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां युवक का उपचार जारी है। पुलिस को मामलेेेेेे की जानकारी दी गई है पुलिस केेेेे द्वारा मामले जांच शुरू कर दी गई है।