कोरोना का यह दूसरा फेस है, दृढ़ता पूर्व लोगों को मास्क लगाने कहें और सामाजिक दूरी का पालन किया जाये -केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल

दमोह : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री प्रह्लाद पटेल की उपस्थिति में तहसील बटियागढ़ के ग्राम मगरोंन स्थित जरारु धाम गौ-अभ्यारण्य में अन्नकूट दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गौ-वंश पूजन के साथ हुई, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह, विधायक श्री पीएल तंतुवाय, कलेक्टर श्री तरूण राठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा खासतौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कला मंच ने बुंदेली देशी दिवारी की प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर केद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री प्रहलाद पटेल ने आयोजित कार्यक्रम में कहा यहां के पिछले हिस्से में मनरेगा से गौशाला का निर्माण होने के लिए स्वीकृत राशि 37 लाख रूपये है और चारागाह की जिम्मेदारी सरपंच की है। उन्होंने कहा 8 दिसंबर के बाद में सभी विधानसभाओं में रहकर समस्याओं को सुनूंगा, हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। कोरोना का यह दूसरा फेस है, दृढ़ता पूर्व लोगों को मास्क लगाने कहें और सामाजिक दूरी का पालन किया जाये ।
उन्होंने कहा मैं स्वयं कोरोना से पीड़ित हुआ हूं, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि कितना नुकसान होता है। कोरोना से हुई मृत्यु के शव को कोई भी हाथ नहीं लगाता, स्वयं का बेटा भी उसे छूता नहीं है। मेरी पहली प्रार्थना यही है, हम सामाजिक या राजनीतिक नेता के रूप में काम करते हैं, हम खुद को ठीक रखें और लोगों को इस बात के लिए दृढ़ता पूर्वक मास्क लगाने अवश्य कहे, सामाजिक दूरी बनाए, त्योहारों का सीजन था, अब ठंड का सीजन आने वाला है, बड़े नुकसान होने की संभावना इसमें है, यदि आप तकलीफ में होंगे तो आपके सहयोगी भी तकलीफ में होंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, दशरथ सिंह लोधी, जिला पँचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, हटा विधायक पी एल तंतुवाय, जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी, पूर्व विधायक सोनाबाई, पूर्व विधायक लखन पटेल, पूर्व विधायक उमादेवी खटीक, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, पूर्व केन्द्रीय सहकारी बैक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरु, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री नरेन्द्र व्यास, डॉ रामगोपाल सोनी, मण्डल अध्यक्ष गोपाल पटेल, गोपाल पटेल, प्रदीप गुप्ता, रमन खत्री, मोंटी रैकवार, विवेक अग्रवाल, श्री कैलाश शैलार, अनुपम सोनी, कपिल सोनी, बृज गर्ग, कपिल शुक्ला, मनीष सोनी, वैभव खरे, सशांक लोधी, संजय गौतम, रामलाल पटैल, राजेश पौराणिक, बहादुर पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रतिभा तिवारी, रामकली तंतुवाय, रितु पाण्डे, वर्षा रैकवार, अनिता खरे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन तिवारी, सम्मानीय मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक अधिकारी सहित हटा, जबेरा, पथरिया और दमोह, बड़ामलहरा और रहली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर दीवाली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.