झूठी निकली स्कूली छात्रा के अपहरण की कहानी ,परीक्षा से बचने बनाया बहाना
दमोह: हिंडोरिया थाने की बांदकपुर चौकी अंतर्गत एक छात्रा का बाबा के द्वारा अपहरण का मामला सामने आया । यह छात्रा अपने बुआ और फूफा के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी। जब यह मामला सामने आया तो पुलिस ने तत्काल एक्शन में आकर संपूर्ण मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी दमोह देहात थाना टीआई श्याम बेन सहित सागर नाका चौकी बांदकपुर चौकी पुलिस को एक्टिव किया गया । महिला अधिकारियों को भी लगाया गया ।एक के बाद एक इस अपहरण की कड़ी को खोलने का प्रयास किया । लगभग 5 घंटे में संपूर्ण अपहरण कहानी का पर्दाफाश हो गया । यह मामला झूठा निकला छाक्षा ने परीक्षासे बचने के लिए संपूर्ण घटना क्रम की कहानी रची थी । मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा की सहेली परी जो स्कूल में साथ मे पढ़ती है उसको फोन लगाया गया तो उसने बताया आज की छुट्टी थी कोई पेपर नहीं था । उसके बाद छात्रा से जब परिवार के लोगों ने बात की काफी मशक्कत के बाद छात्रा ने कबूल किया की परीक्षा से बचने के लिए उसके द्वारा यह झूटी कहानी बनाई गई परिवार के लोग छात्रा को बीमार समझकर जिला अस्पताल लाए थे जहां भी महिला अधिकारियों के द्वारा काफी देर परिवार से पूछताछ की थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के द्वारा स्पष्ट किया गया कि घटना झूठी है
परिवार के और से अंशिका के पिता किशन सिंह लोधी ने बताया कि परीक्षा से बचने के लिए यह कहानी रची गई थी। खुलासे के बाद पुलिस ने राहत भरी सांस ली