ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत ,खेती के काम से जा रहा था रुसल्ली
ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत खेती कै काम से जा रहा था रुसल्ली
दमोह: हटा थाना अंतर्गत ग्राम रुसल्ली के समीप ट्रैक्टर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिनौता ग्राम निवासी सिया राम पिता अनारी काशी उम्र 19 वर्ष ट्रैक्टर लेकर खेत पर काम करने के लिए जा रहा था ।खेती का काम करने जा रहा था ।बीच रास्ते में अचानक ट्रैक्टर पलट गया युवक को गंभीर चोट आई, युवक को दमोह जिला अस्पताल में देर रात दाखिल कराया गया । जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई ।पुलिस के द्वारा मामला जांच में लिया है। और कार्यवाही की जा रही है। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है ,कि आखिर किस वजह से यह ट्रैक्टर पलट गया। क्योंकि साधारण परिस्थितियों में ट्रैक्टर नहीं पलट सकता। इसके पीछे का कारण क्या है, पुलिस जांच के बाद स्पष्ट होगा। लेकिन एक नव युवक की मौत ट्रैक्टर पलट जाने से हुई है।