नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज के खिलाफ एसपी से शिकायत , आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग….

रीवा । भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने एसपी से नेटफ्लिक्स के दो कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने शिकायत कर आरोप लगाया है कि नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज एक – सुटेबल ब्वाय नाम की प्रसारित की गई है। यह वेब सीरीज विक्रम सेठ की लिखी एक किताब पर आधारित है । शिकायत में कहा गया है कि इस वेब सीरीज में बंगाल की एक हिंदू लड़की का एक मुस्लिम लड़के से प्रेम संबंध दिखाया गया है। इस सीरीज में एक मुस्लिम लड़के , हिंदू लड़की के साथ महेश्वर घाट में शिव मंदिर प्रांगण में गलत तरीके से आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। ऐसा सिर्फ एक मर्तबा नहीं कई बार दिखाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि महेश्वर में पाषाण काल के अनगिनत शिवलिंग हैं और रानी अहिल्याबाई होल्कर के शासनकाल में इसे और दिव्यरूप मिला। रानी होल्कर से बड़ा शिवभक्त कोई नहीं हुआ। फिर भी इस तरह से मंदिर प्रांगण में आपत्तिजनक दृश्य फिल्माया गया है । एसपी से शिकायत कर श्री तिवारी ने नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म से इस सीरीज को तत्काल हटाने की मांग की है । इसके अलावा मोनिका शेरगिल , अंबिका खुराना के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई है ।