प्रशासन का चला बुलडोजर घंटाघर पर हटाया अतिक्रमण, स्कूल के समीप अतिक्रमण धारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम
दमोह: दमोह जिला प्रशासन नगर पालिका और पुलिस के द्वारा संयुक्त मुहिम चलाते हुए दमोह नगर के हृदय स्थल घंटाघर के समीप दूध दही पनीर चाय आदि की दुकानों को हटाया गया दमोह एसडीएम गगन विशेन एसडीएम भव्या त्रिपाठी तहसीलदार बबीता राठौर के साथ नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी नगर कोतवाली पुलिस यहां पर मौजूद रही लगभग 2 घंटे तक यह मुहिम चलती रहे नगर पालिका सीएमओ के द्वारा व्यवस्थाएं की गई और अतिक्रमण को हटाया गया काफी लंबे समय से इस अतिक्रमण को हटाया जाना था इसके बाद सुबह से मुहिम प्रारंभ हुई अभी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी दमोह नगर के मागंज स्कूल बाल विनोद शाला.में जो अतिक्रमण है उन्हें भी हटाया जाएगा अतिक्रमण धारियों को दमोह तहसीलदार बबीता राठौर ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है समय की मांग की थी 24 घंटे में नहीं हटाई गई।तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।नगर पालिका सीएमओ बी,डी, कतरौलिया का कहना है की स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है दमोह नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर के अतिक्रमण हटाए जाएंगे । सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन के द्वारा हमेशा ही मुहिम चलाई जाती है लेकिन बार-बार यह मुहिम बंद हो जाती है जिसके चलते अतिक्रमणधारियों के हौसले बुलंद हैं ऐसा कोई भी मार्ग नहीं है जहां पर अतिक्रमण नजर ना आए