दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत रेलवे के अधिकारी के घर लाखों की चोरी
दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत आने वाले लोको क्षेत्र में रेलवे के एक अधिकारी के घर में लाखों की चोरी हो गई है धर्मेंद्र सिंह पिता नंद कुमार सिंह छठ पूजन के चलते अपने घर गए थे इसी बीच चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया ।चोरों ने छत पर चढ़कर एक दीवार को तोड़ा और सीढ़ी के सहारे नीचे कमरे में जाकर घर की तलाशी ली ।काफी आराम से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। चोरों को शायद जानकारी थी कि घर के सदस्य बाहर गए हैं ।जिसके चलते उनके द्वारा सोने चांदी के जेवर के ऊपर हाथ साफ किया ।जिसमें गले का हार, हाथ की चूड़ी ,अंगूठी ,पायल ,बिछिया सहित अन्य कीमती सामान शामिल है। वापस लौटे तो दीवार टूटी हुई है लाखों का सामान यहां से गायब कर दिया गया है ।नगर कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा मामले में जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही है ।ठंड का मौसम आते ही चोरी की वारदात बढ़तीी जा रह है