आज 21 केस सामने आये
दमोह : 23 नवम्बर 2020
जिले में आज 21 केस सामने आये हैं। इसमें 06 फीमेल मरीज और 15 मेल मरीज शामिल है,, मेल मरीज 28, 55, 37, 60, 42, 59, 20, 32, 58, 30, 47, 14, 45, 38 और 57 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 42, 22, 35, 26, 26 और 60 वर्ष शामिल है।
इसमें सिविल वार्ड 08 से 01, पुलिस कॉलोनी दमोह से 01, सिमरी राजाराम से 01, बांसा से 01, मोहनपुरा पथरिया से 02, विवेकानंद कॉलोनी से 01, बरधारी पथरिया से 01, किन्दराहो पथरिया से 01, सिद्धी विनायक कॉलोनी से 01, पुलिस लाईन दमोह से 02, मडाहार से 01, गनेश पुरम दमोह से 02, गढी मुहल्ला दमोह से 01, नेमी नगर दमोह से 01, विवेकानंद नगर दमोह से 02, सिंधी कैम्प दमोह से 01, लडनबाग दमोह से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी है।