जंगल से भटक कर सांभर पहुंचा दमोह, सांभर को पकड़ने वन विभाग की टीम मौके पर
दमोह: दमोह के जंगलों में काफी तादाद में जंगली जानवर पाए जाते हैं ।आए दिन इसकी खबरें भी आती रहती है। एक सांभर जंगल से भटक कर दमोह पहुंच गया ।सबसे पहले पर पुलिस अधीक्षक निवास पर पहुंचा। उसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय और फिर आसपास के एरिया में घूमते हुए, जल संसाधन पीएचई विभाग के समीप पहुंचा ।लगातार वन विभाग की टीम मौके पर है ।दमोह रेंजर महिपाल सिंह स्वयं मौके पर है। तनवीर खान वनपाल विकास श्रीवास्तव वनरक्षक बृजेश महोबिया वरुण चौबेे वनरक्ष संजय रैकवार वनपाल लक्ष्मी आदि स्टाफ के साथ मौजूद संसाधनों से पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं । सांभर एक बार हाथ में आया लेकिन जाल तोड़कर भाग गया। बाद में से रस्सी से पकड़ने का प्रयास किया ।लेकिन उसमें रस्सी को भी तोड़ दिया। काफी मशक्कत वन विभाग की टीम को करनी पड़ रही है लेकिन अंततः सांभर वन विभाग ने पकड़ा । अधिकारी कर्मचारियों ने राहत भरी सांस ली। पकड़े गए सांभर का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया उसके बाद उसे बालाकोट के आगे जंगल में छोड़ा गया