2 वर्षों से अधूरे पड़े सड़क निर्माण से परेशान व्यापारी युवाओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

दमोह: पथरिया पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी के चलते लंबे समय से यह सड़क निर्माण रुका हुआ है। मुख्य बाजार में अतिक्रमण सड़क निर्माण में बाधा बना हुआ है। जिसको लेकर आज पथरिया एसडीएम कार्यालय में सैकड़ों व्यापारियों एवं युवाओं ने मिलकर राज्यपाल के नाम पथरिया अनुविभागीय अधिकारी आदित्य यादव को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उल्लेख किया गया है। कि विगत 2 वर्षों से पथरिया की रेलवे स्टेशन से थाना तिराहे तक स्वीकृत सड़क निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है ।जिसकी वजह से नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।और विगत दिनों पूर्व एक वृद्ध महिला अधूरे निर्माण होने की वजह से नाली में गिर कर मौत होना बताया है। तो वहीं दूसरी तरफ शहर के लोग धूल के उड़ रहे गुब्बारों से परेशान है। आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सैकड़ों लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं मुर्दाबाद के नारे लगाए। एवं पथरिया मुख्य मार्ग से लोडिंग भारी वाहन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में पड़ गया से दिन रात उनका आवागमन है ।जिस वजह से पथरिया क्षेत्र में दुर्घटना होने की संभावना है। जिसकी शिकायत भी पथरिया एसडीएम से की गई तत्काल पथरिया एसडीएम अदिति यादव ने कहा सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा एवं भारी वाहनों पर भी रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा।निर्माण कार्य में शुरू करने के लिए आवेदकों ने 10 दिन का समय देते हुए कहा कि अगर निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तो हम सब एक विशाल आंदोलन और चक्काजाम करेंगे जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी । ज्ञात हो यह सड़क पूर्व विधायक लखन पटेल के द्वारा स्वीकृत कराई गई थी, लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published.