कलेक्टर श्री तरूण राठी आकस्मिक रूप से पहुंचे देवरी जमादार जन समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों से की चर्चा, सुनी उनकी बातें व समस्याएं, दिये अधिकारियों को दिशा निर्देश
दमोह : 24 नवम्बर 2020
कलेक्टर श्री तरूण राठी आज दोपहर दमोह जनपद में चल रहे जन समस्या निवारण शिविरों का जायजा लेने आकस्मिक रूप से ग्राम देवरी जमादार पहुंचे। यहां पर उन्होंने शिविर में आये ग्रामीणों से मिलें उनसे बातें की और उनकी समस्याएं जानी। श्री राठी ने ग्रामीणजनों से राशन मिलने की जानकारी ली, कहा कोई शिकायत हो तो बतायें। ग्रामीणजनों ने कहा कोई समस्या नहीं है, समय पर मिल रहा है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा साथ में मौजूद रहे।
श्री राठी जब ग्रामीणजनों से चर्चा कर रहे थे, तब एक व्यक्ति ने कहा कि पेंशन समय पर नहीं मिलती, कियोस्क वाला परेशान करता है। साथ ही कुछ किसानों ने कालापानी तालाब से गांव तक नहर तो आई है, नहर कच्ची है, भराव हो गया है, खेतों में पानी नहीं मिल पाता है, सुधार कराने की मांग की। गौशाला के संबंध में भी चर्चा हुई। श्री राठी ने मैदानी कर्मचारियों से कहा शासकीय जमीन देखें, यहां ना हो तो आसपास के गांवों में शासकीय जमीन चिन्हित करें, वहां गौशाला बनवाई जायेगी। पंचायत भवन में आयोजित इस जन समस्या निवारण शिविर में सहायक नोडल अधिकारी एपीसी आरएस अहिरवाल अपने दल के साथ मौजूद थे, यहां सरपंच जी भी मौजूद रहे। उन्होंने बतया पंचायत में मुनादी कराई गई थी, यहा भी बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों को राशि मिल गई है, दो किसान को मिलना बाकी है। पटवारी ने बताया बी-1 का वाचन भी किया गया। कलेक्टर ने यहां चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।
—000—-