स्टेट हाईवे पर ट्रक को मोड़ते समय हादसा, ट्रक गिरा पुल के नीचे एक की मौत 3 घायल
दमोह छतरपुर स्टेट हाईवे पर नरसिंहगढ़ के समीप एक पुलिया से ट्रक नीचे जा गिरा ।बताया जाता है। ट्रक मोड़ा जा रहा था। तभी पुलिया से नीचे जा गिरा घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 3 घायल हो गए हैं।घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।दमोह देहात थाना की नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत यह घटना घटी है।घायल व मृतक नरसिंहगढ़ के रहने वाले हैं ।मृतक का नाम गुलाब सिंह पिता हर प्रसाद सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नरसिंहगढ़ बही घायलों में मोनू पिता रामलाल, सद्दाम नाम का युवक शामिल है ।जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है ।वहीं एक की मौत हो चुकी है। पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है मामले में जांच जारी है वहीं रात होने के चलते सुबह ट्रक को निकाला जाएगा नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मौके पर बताए जा रहे हैं।