मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन , चयनित शिक्षक संघ ने प्रक्रिया पूर्ण करने की रखी मांग

दमोह:मध्यप्रदेश में वर्ष 2018 में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। बाद में कांग्रेस सरकार आई,जिसके बाद संपूर्ण प्रक्रिया रुक गई थी । 2 वर्ष के बाद पूनः बीजेपी सत्ता में काबिज हो चुकी है जिसके चलते आज चयनित शिक्षक संघ की दमोह इकाई के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा कार्रवाई की मांग की शिक्षक संघ का कहना है इनका चयन शिक्षक भर्ती 2018 में किया जा चुका है नियुक्ति नहीं हो पाई है । शिक्षक परेशान है यह चाहते हैं प्रदेश के मुखिया इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं । ताकि इनका भविष्य सुरक्षित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं का भविष्य बेहतर हो सके. मुख्यमंत्री के साथ पथरिया विधायक श्रीमती राम बाई सिंह के लिए भी इनके द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया है और उनसे मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय दिलाए जाने की मांग रखी है। यह तमाम शिक्षक दमोह जिले के हैं जिनका चयन तो हुआ था लेकिन आज तक इन्हें नियुक्ति नहीं मिली जिसके चलते हैं यह न सिर्फ परेशान है बल्कि संपूर्ण सिस्टम पर भी सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि चयन होने के बाद में नियुक्ति नहीं मिली है

Leave a Reply

Your email address will not be published.