दमोह जिले में मिट्टी के तेल की कालाबाजारी जोरों पर ,पुलिस ने मालवाहक सहित मिट्टी तेल किया जप्त

दमोह जिले में मिट्टी के तेल की कालाबाजारी जोरों पर पुलिस ने मालवाहक सहित मिट्टी तेल किया जप्त
दमोह: दमोह जिले में राशन की दुकान से खाद्यान्न और मिट्टी तेल की कालाबाजारी जोरों पर चल रही है मिट्टी तेल ( केरोसिन) राशन दुकान न पहुंचकर लगातार उसे ब्लैक किया जा रहा है राशन दुकानदार कालाबाजारियो से सांठगांठ करके काफी ऊंचे दाम केरोसिन बेचकर लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं ।इस बात का खुलासा इस बात से हो जाता है आज दमोह से एक मालवाहक तीन मिट्टी की तेल की टंकी रखकर उसे दमोह से फुटेरा ले जा रहा था ।इसी बीच पुलिस को जानकारी दी गई ।पुलिस ने नरसिंहगढ़ मे केरोसिन को जप्त किया । दो आरोपी पकड़े गए हैं 688 लीटर मिट्टी तेल एक मालवाहक जप्त किया गया है शासकीय मिट्टी के तेल जो गरीबों तक पहुंचना था अमीरों के वाहनों तक पहुंचने वाला था इसी बीच ये कार्यवाही की गई दमोह देहात थाना टीआई श्याम बेन ने जानकारी देते हुए बताया की दोनों के ऊपर मामला दर्ज किया है साथ ही जिस राशन दुकानदार के द्वारा इस मिट्टी तेल को ब्लैक किया गया है ।उस पर भी कार्रवाई की जाएगी, वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई थी उनका कहना था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में है उसके बाद जाकर कार्यवाही करेंगे लेकिन देर शाम तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाए ,केवल पुलिस चौकी स्टाफ के द्वारा इस कार्रवाई को किया गया, खाद्य विभाग कुंभकर्णीय निद्रा में हैं।संपूर्ण जिले में लूट खसोट जा रही है ।अधिकारियों का कोई खौफ राशन दुकानदार को नहीं है। क्योंकि दुकानदार उन पर आरोप लगा चुके हैं मंथली देनी पड़ती है खुलेआम तेल को बेचा जा रहा है। गरीबों तक केरोसिन नहीं पहुंच रहा है ।इस गंभीर मामले पर दमोह कलेक्टर तरुण राठी कालाबाजारी करने वाले राशन दुकानदारों पर क्या कार्यवाही करते हैं। यह तो आने वाले समय के साथ सबके सामने होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.