कुएं में मिला युवक का शव क्षेत्र में सनसनी


दमोह हिंडोरिया थाना अंतर्गत 23 नवंबर को एक युवक कहीं गुम हो गया था। जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई थी। जिसका शव कुए में देखा गया युवक का नाम कमल पिता लीलाधर चक्रवर्ती है उम्र 24 वर्ष निवासी सोमवारा मोहल्ला है युवक का शव तकिया के कुएं में देखा गया परिजनों के द्वारा पहचान की गई पुलिस को मामले की जानकारी दी गई हिंडोरिया पुलिस के द्वारा मार्ग क्रमांक 73/20 दर्ज कर शव को कुएं से बाहर निकाला गया पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा गया है घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो काफी तादाद में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे ।चर्चाओं का बाजार गर्म है ।पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा युवक की मौत पानी में डूबने से हुई या उसकी पहले मौत हो चुकी थी थाना प्रभारी सविता रजक के द्वारा बताया गया की जानकारी लगने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंचे थी और कार्यवाही जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.