दमोह देहात थाना अंतर्गत वृद्ध पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला
दमोह देहात थाना अंतर्गत वृद्ध पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला
दमोह: दमोह देहात थाना अंतर्गत आने वाले लक्ष्मण कुटी धाम से एक मामला सामने आया जहां पर एक वृद्ध के ऊपर जान लेवा हमला किया गया। 55 वर्षीय वृद्ध का नाम हाकम सिंह है। हाकम सिंह के ऊपर ग्राम के शोभा, संतोष, नीलेश विश्वकर्मा ने हमला किया है ।कुल्हाड़ी तलवार से हमला किया है ।वृद्ध को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दमोह देहात थाने में एफ, आई आर दर्ज हो चुकी है।पुलिस मौके पर है ।आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। वृद्ध की स्थिति गंभीर बनी हुई है बताया जाता है। हाकम सिंह की बहू आरोपियों के खेत पर किसी काम के लिए पहुंची थी ।जिसके बाद शोभा विश्वकर्मा ने खेत पर आने से मना किया । जिसको लेकर यह पूरी घटना सामने आई है।