राशन दुकान सील खबर का असर पकड़े गए मिट्टी तेल पर आगे कार्रवाई जारी
दमोह: दमोह देहात थाने की नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत एक पिकअप वाहन में 688 लीटर मिट्टी का तेल जप्त किया गया था। दो आरोपियों को भी पकड़ा गया था। जिनके नाम हीरालाल जितेंद्र जाटव है । पुलिस के द्वारा आरोपियों को जेल पहुंचा दिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है। वहीं खाद्य विभाग प्रमुख वीके सिंह आज नरसिंहगढ़ पहुंचे l आगे की कार्रवाई की विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के बाद एक राशन दुकान को सील किया गया है। यह राशन दुकान अजमेरी गार्डन के समीप स्थित है।क्रांति महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित दमोह को सील किया गया है । स्टाक चेक करने के बाद जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा इसे सील कर दिया गया है ।आगे की जांच जारी है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध खाद विभाग के द्वारा पृथक से आगे भी कार्यवाही की जाएगी ।वहीं पुलिस के द्वारा मामले में जांच लगातार जारी है ।हम आपको बता दें दमोह जिले में केरोसिन के तेल का खेल लगातार जारी है गरीबों तक यह तेल नहीं पहुंचता। लगातार हो रही गड़बड़ियों के बाद अब आगे बड़ी कार्रवाई की बात खाद्य विभाग के द्वारा कही जा रही है