दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत एक रात में दो दुकानों में चोरी

दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत एक रात में दो दुकानों में चोरी
दमोह:दमोह नगर के हृदय घंटा घर के समीप टोपी लाइन में दो दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है ।चोर छत के दरवाजे तोड़कर दुकान में घुसा ,उसके बाद उसके द्वारा सीसीटीवी कैमरे का डायरेक्शन चेंज किया गया और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरी दुकान में दो दरवाजे तोड़कर उसमें भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। नगदी सेहत दोनों ही दुकानों से कपड़े चोरी हुए हैं। जिस तरह से घटना घटित हुई है। उसके बाद बताया जाता है। कि कोई जानकार ही यह चोरी कर सकता है ।हालांकि कुछ संदेहियो की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस मौके पर पहुंची मामले में जांच शुरू कर दी गई है ।पुलिस का मानना है जल्दी चोर पकड़े जाएंगे भाई बीच बाजार हृदय स्थल के समीप चोरी होने से व्यापारियों में भय का वातावरण व्याप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published.