चोरों के हौसले बुलंद चार दुकान में चोरी
दमोह: हटा थाना अंतर्गत बजरिया में किराना दुकानों में एक साथ चार दुकानों में चोरी हुई है ।चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है हालांकि पुलिस का गस्त न होने के चलते हैं इस तरह की घटना सामने आई है। बड़ी लापरवाही पुलिस की देखने मिल रही है जैसे-जैसे ठंड बड़ रही है वैसे वैसे लगातार चोरी की वारदातें हो रही है।पहले दमोह नगर में फिर हटा में तो लगातार चोर काफी सक्रिय है चोरो के नाम पर मजदूरों के पीटने जैसी घटना भी सामने आ जाती हैं। लेकिन चोर नही पकड़े जाते ।एक बार सामने आए एक साथ 4 के दुकानों के ताले टूटे पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पाई। चोर कब तक पकड़े जाएंगे इस बात का जवाब किसी अधिकारी के पास तक नहीं है