दिव्यांगों के परीक्षण शिविर में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ,नहीं मिला दिव्यांगों को भोजन ,ना ही पहुंचे विशेषज्ञ

दमोह:पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम के नियमित सामाजिक दायित्व सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग जनों को सहायक उपकरणों एवं कृत्रिम अंगों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के अधिकारी शिविर में मौजूद थे इस शिविर के नाम पर महज औपचारिकता निभाई गई। यहा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। आने वाले दिव्यांगों के लिए भोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी ।आने जाने का कोई किराया भी तय नहीं हुआ, दिव्यांगों को बुलाए तो गया लेकिन व्यवस्थाएं ना काफी है। यहां मौजूद अधिकारियों से जब इस संबंध में हमने जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया कि उन्हें यहां केवल परीक्षण करना है ।बाद में दिव्यांग जनों को बुलाया जाएगा ।उपकरण दिए जाएंगे। लेकिन किराया क्यों नहीं दिया जा रहा खाने की व्यवस्था क्यों नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां क्यों उड़ाई जा रही है कान से संबंधित विशेषज्ञ उपस्थित क्यों नहीं है। इस संबंध में उनके पास कोई जवाब नहीं है ।सरकार के द्वारा दिव्यांगों की मदद के लिए यह शिविर होते हैं लेकिन यहां पर दिव्यांगों को परेशान करने के उद्देश्य से शिविर नजर आ रहा है। जिला प्रशासन का भी इसमें सहयोग है लेकिन दिव्यांगों के साथ जिस तरह से मजाक हो रहा है उससे इस तरीके के शिविरों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। दिव्यांगों को कृत्रिम के नाम पर परेशान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.