कलेक्टर तरुण राठी आज हटा सब-डिवीजन के विभिन्न ग्रामों में आकस्मिक रूप से पहुंचकर राजस्व अभियान का लिया जायजा
कलेक्टर ने सभी से मास्क लगाने की अपील
दमोह : कलेक्टर तरुण राठी आज हटा सब-डिवीजन के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर राजस्व अभियान का आकस्मिक रूप से पहुंचकर जायजा लिया। श्री राठी हटा ब्लॉक के मड़ियादो गांव पँहुचे, जंहा ग्राम पँचायत भवन में उन्होंने ग्राम स्तरीय शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों से राजस्व से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने पटवारी और राजस्व निरीक्षक से किसानो की जमीन सीमांकन, किसान सम्मान निधि, आदि की समीक्षा कर मौके पर किसानों से चर्चा की। साथ ही दो किसानों ने किसान सम्मान निधि की किश्त ना मिलने की बात कही। इस अवसर पर एसडीएम राकेश मरकाम, तहसीलदार श्री अनिल श्रीवास्तव साथ में मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण राठी ने पुन: गांव वालों से चर्चा करते हुए कहा कि राजस्व संबंधी कोई समस्या है तो बतायें। इस दौरान एक किसान ने अपने खेत की सीमांकन कराये जाने की पुन: मांग रखी, जिसपर कलेक्टर श्री राठी ने तहसीलदार से कहा संबंधित का पुन: सीमांकन करा दिया जायें। उन्होंने कहा फसल क्षति की राशि शीघ्र ही किसानों को मिलेगी। इस दौरान एक किसान ने भावान्तर भुगतान के तहत लंबित भुगतान कराये जाने की बात रखी। पटवारी के संबंध में कलेक्टर ने पूछा क्या पटवारी आते हैं, कोई शिकायत तो नहीं है, सभी ने एकसुर में कहा कोई शिकायत नहीं।
उपस्थित ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त गंदगी और ग्राम में शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण की भी शिकायत की, जिसके निराकरण के निर्देश दिये गये। लोगों से राशन वितरण, ग्राम पंचायत के माध्यम से जारी योजनाओं के लाभ मिलने की जानकारी भी ली और लोगों से मास्क लगाने की अपील की ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।
कलेक्टर तरुण राठी ने राजस्व अमले को आगामी 30 नबम्बर को पुनः शिविर शिविर आयोजन के निर्देश दिए ताकि किसानों के राजस्व से जुड़े सभी प्रकार के प्रकरण,सीएम हेल्पलाइन प्रकरण आदि का निपटारा हो सके।
इसके पूर्व कलेक्टर ग्राम बिलाकला पहुंचे। यहां पर आयोजित शिविर में कलेक्टर ग्रामीणों से रूबरू हुए और राशन मिलने की जानकारी ली। पटवारी के संबंध में जाना, पीएम-सीएम निधि के संबंध में चर्चा की और चल रहे निर्माण कार्यो की भी जानकारी ली। यहां पर ग्रामीणों ने गांव में कुटीर दिलवाने की बात कही, यहां पर भी पटवारी की कोई शिकायत नहीं मिली।
यहां पर ग्रामीणों ने लोकराम पिता भालू, ग्राम बिलाकला का थ्रेसर से हाथ कट जाने पर सहायता न मिलने पर जानकारी दी गई, तत्काल कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये। यहां से कलेक्टर ग्राम मानपुरा पहुंचे, यहां पर पीएम आवास न मिलने संबंधी तकनीकी समस्या बताई गयी। खाद्यान्न, राशन, मिट्टी तेल संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली। श्री राठी ने राशन पर्ची में पात्र लोगों के नाम जुड़वाने के निर्देश दिये। यहां पर चरण रैकवार ने कूप की राशि दिलवाने की मांग रखी।
इस दौरान हटा अनुविभागीय अधिकारी राकेश मरकाम, तहसीलदार अनिल श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक हरदास अहिरवार, पटवारी सूरज प्रसाद सहित ग्राम पंचायत मड़ियादो के कर्मचारी और ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।