शादी समारोह में शामिल होने गए ,यादव परिवार के घर पर लाखों की चोरी
दमोह दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत हरसिद्धि माता मंदिर के समीप राशन दुकान के पास रहने वाले शारदा यादव के निवास पर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया घटना के संबंध में बताया जाता है। कि शारदा यादव का परिवार मारूताल ग्राम में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। लगभग डेढ़ घंटे के बाद जब वापस आया तो घर पर सारा सामान बिखरा हुआ था।और सोना चांदी नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस चोरी की घटना को सुलझाने का दावा भी किया जा रहा है। यादव परिवार के द्वारा चोर के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है ।स्थानीय लोगों को जानकारी लगने के बाद काफी तादाद में लोग भी इकट्ठा हो गए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे