EC एक्ट के तहत दमोह कोतवाली पुलिस ने की कारवाई ,गैस सिलेंडर जप्त
दमोह :जिले में धड़ल्ले से जहां केरोसिन के तेल की कालाबाजारी चल रही है। तो वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडरों का कमर्शियल उपयोग भी हो रहा है ।देखने में आता है ।जब गैस सिलेंडर वाहनों में उपयोग होता है। होटलों में उपयोग होता है ।लेकिन यह तमाम सिलेंडर कमर्शियल नहीं होते है।कमर्शियल सेसिलेंडर की बिक्री कम है। घरेलू गैस सिलेंडर की उपलब्धता आसानी से हो जाने के कारण इनका दुरुपयोग होता है ।दमोह शहर में लगातार शिकायतें मिलने के बाद दमोह कोतवाली पुलिस के द्वारा ऐसे ही दुकानदार पर कार्यवाही की गई। दो गैस सिलेंडर घरेलू एवं एक कमर्शियल गैस सिलेंडर पकड़ा गया है। साथ ही वजन करने की मशीन एवं गैस रिफलिंग करने वाली मशीन को भी जप्त किया गया है। दमोह कोतवाली पुलिस के द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। दमोह नगर कोतवाली टीआई एचआर पांडे का कहना है ,कि उन्हें जानकारी मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रज्जू मिश्रा, सूर्यकांत ,आकाश राकेश पाठक सहित स्टाफ का सहयोग रहा