बहुचर्चित मडियादो के जंगल में चल रहे जुआ फड पर ,पुलिस का छापा
दमोह: दमोह जिले में जुआ फड़ संचालित होना कोई नई बात नहीं है ।मडियादो अंचल में काफी लंबे समय से जुआ फड़ संचालित हो रहा है। पुलिस को भी इस बात की खबर थी लेकिन पुलिस यहां पर कार्यवाही नहीं कर पा रही थी बाद में जिले स्तर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक टीम गठित करके मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारा ।जुआ फड़ से लगभग 20 हजार नगद ,5फोरव्हीलर,5बाइक 15आदमी मौके से पकड़े गए, दमोह से पहुंची टीम में नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह और उनकी पूरी टीम ने इस जुए को पकड़ा है हार जीत के दाव लग रहे थे । यहां पर व्यापक पैमाने पर जुआ का व्यापार चल रहा था।