रफ्तार का कहर लगुन से लौट रहा युवक हादसे का शिकार दर्दनाक मौत

रफ्तार का कहर लगुन से लौट रहा युवक हादसे का शिकार दर्दनाक मौत
दमोह दमोह जिले में लगातार वाहन घटनाओं का सिलसिला जारी है। बीती रात रफ्तार के कहर ने एक और जान ले ली। जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम विशनाखेडी निवासी35 वर्षीय युवक अपनी बाइक से बहेरिया गया हुआ था। बहेरिया में लगुन में शामिल होने के साथ वह देर रात वापस आ रहा था। बहेरिया तिगड्डा के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी।जिससे अशोक अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया।सुबह युवक के शव का पंचनामा कराया गया ।पुलिस के द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।मामले में कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.