दमोह नगर में महिला चोर गिरोह सक्रिय, सोने के गहने किए पार, चोरी का वीडियो वायरल
दमोह दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत दमोह घंटाघर के समीप एक कपड़ा दुकान में ग्राहक के बैग से सोने चांदी के गहने चुराए लिए गए। महिला गैंग के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है महिला कपड़ा खरीदने के लिए आई थी। तभी तीन महिलाओं के गैंग पहुंची। जिसके द्वारा काउंटर पर रखें महिला के बैग से सोने के जेवर के डिब्बे को चुरा लिया और भाग खड़ी हुई। मामले की जानकारी महिला को तब लगी जबकपड़े खरीदने के बाद महिला के द्वारा पैसे दिए गए तो सोने चांदी का डिब्बा नहीं पाएगा । महिला का काफी परेशान हो गई। मनोज बजाज के द्वारा नगर कोतवाली में एफ आई आर दर्ज की गई।सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है ।पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है ।चोर गैंग की तलाश की जा रही है। अब तक इस संबंध में कोई सुराग नहीं लगा है ।धनतेरस के अवसर पर भी एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई थी ।जिसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को ढूंढ निकाला गया था ।और उसके पास से सोने के जेवर बरामद हुए थे ।पुलिस का मानना है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे