मुख्यमंत्री को प्रसन्न करने जिला प्रशासन ने कालाबाजारियो, रेत माफियाओं पर की कार्रवाही
मुख्यमंत्री को प्रसन्न करने जिला प्रशासन ने कालाबाजारियो, रेत माफियाओं पर की कार्रवाही
दमोह: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कालाबाजारीओं के खिलाफ एवं अवैध रूप से उत्खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें और यह कार्यवाही जनता को नजर भी आनी चाहिए के स्पष्ट दिशा निर्देश के बाद पुलिस महकमा सक्रिय नजर आ रहा है जिले भर में लगभग 15 से अधिक ट्रैक्टर 5 से अधिक डंपर अब तक जप्त किए जा चुके हैं। साथ ही ई,सी ,एक्ट के तहत भी 5 से अधिक मामले देखने को मिले हैं। दमोह नगर कोतवाली में 4 ट्रैक्टर एक डंपर जप्त किया गया है। ई,सी, एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं ।मिट्टी का तेल 300 लीटर से अधिक पकड़ा गया है ।वहीं दूसरी ओर नोहटा थाना प्रभारी के द्वारा अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने वालों के ऊपर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा 3ट्रैक्टर ट्रॉली रेत से भरे हुए दो डंपर रेत से भरे जप्त किए गए हैं। अन्य थानों की बात की जाए आज सभी थानों में यह कार्यवाही हुई है ।बरसों से गोरखधंधा चल रहा था । अब तक कारवाही नहीं हुई प्रदेश के मुखिया ने कहा तो कार्यवाही होने लगी। सवाल यह भी है,आगे कार्रवाई होगी या नहीं?