दमोह विधायक हुआ सौदेबाजी का शिकार -पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
दमोह: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज दमोह पहुंचे जहां उनके द्वारा एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया सर्वप्रथम टोल नाके से ही उनका स्वागत प्रारंभ हुआ ।जो जिला कांग्रेस तक चलता रहा जगह-जगह कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़े बजाकर पटाखे फोड़ कर उनका स्वागत किया। बाद में यह काफिला जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय टंडन के निवास पर पहुंचा। जहां पर उनके द्वारा सर्वप्रथम दमोह विधायक राहुल सिंह पर निशाना साधा और कहा कि वह सौदेबाजी का शिकार हो गए ।वहीं किसानों को लेकर जो आंदोलन चल रहे हैं उसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया । ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा और कहां कि वह सोच भी नहीं सकते थे ।एक राजनेता जैसे कांग्रेस ने सब कुछ दिया वह ऐसा कर सकता है।और बताएं कि केंद्र सरकार के द्वारा जो एमएसपी तय की गई है उससे भी कम दामों पर किसान की फसल बिक रही है जिससे कृषि किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है । आगामी नगरी निकाय चुनाव में अधिक से अधिक युवाओं को मौका देने की बात उनके द्वारा कही गई। वहीं विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ने की बात कही गई। पथरिया विधायक श्रीमति राम बाई के आरोप है ।कि सरकार आप के कारण गिरी है तो उनका कहना था कि पूर्व के रामबाई के बयान उठा कर देख ले हकीकत सामने आ जाएगी ।