घोर कलयुग का अनोखा दौर, सास पर बहु का जोर,बहु ने सास पर किया कुल्हाड़ी से हमला
दमोह:(हटा) – घोर कलयुग के अनोखे दौर में सास पर बहु का जोर अब आम बन नजर आने लगा है। इसी तरह का मामला हटा अनुविभागीय क्षेत्र के रनेह थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ बहु ने सास पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। प्राप्तजानकारी के अनुसार ग्राम बंधा निवासी रामप्यारी पति बाल किशुन उम्र 50 वर्ष के ऊपर उसकी ही बहु प्रीति पति करन ने पुराने विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें सास घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया। पूरे घटना क्रम को लेकर रनेह पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके बाद रनेह पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।