बाइक चोर सीसीटीवी में कैद
दमोह: दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत पुराना थाना क्षेत्र में सी एस पी कार्यालय के समीप एक बाइक चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया ।घर के बाहर खड़ी एक बाइक को चोर चुरा कर ले गए ।घटना की जानकारी सुबह परिवार को लगी। बी.आर.सी कार्यालय में पदस्थ राकेश राठौर जो कि 14 क्वार्टर के पास रहते हैं ।वहां से घर के बाहर खड़ी बाइक पर चोर की नजर पड़ी ।बाइक लेकर चोर फरार हो गया ।सीसीटीवी में कैद हो गया।।पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई गई है ।पहले चोरी होती थी चोर की जानकारी नहीं होती थी ।अब चोरी होती है। चोर के फोटो भी होती हैं। लेकिन पहले भी पुलिस को चोर नहीं मिलते थे। अभी भी वही स्थिति है।आज भी चोर की तलाश जारी है ।चोर को नहीं पकड़ा जा सका है। नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप चोरी की वारदात हुई है ।चोर ने सिद्ध कर दिया पुलिस का कोई खौफ नहीं है ।कब तक चोर पकड़ा जाएगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है ।पुलिस गश्त कर रही है। और चोर गस्त की पोल खोल रहे हैं।