1लाख33हजार की मिलावटी खाद्य सामग्री जप्त,मावा पनीर खोवा के कारखाने पर खाद्य विभाग और पुलिस का छापा


दमोह दमोह कलेक्टर तरुण राठी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने दमोह जिले के हटा थाना अंतर्गत बनगाव में मिलावटी मावा, पनीर , खोवा, ,क्रीम,दूध के कारखाने पर छापा मारा जहां मिलावट का गोरखधंधा चल रहा था ।लंबे समय से यह कारखाना संचालित था ।प्रशासन को खबर थी ।जिसके बाद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार हटा पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई ।खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत यह कार्यवाही की गई ।दमोह जिले के उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके । खाद्य विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती रही है मिलावटी कारखाने पर मिले खाद्य सामग्री की सेंपिलिंग की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान घी 40 किलो ,पनीर 120 किलो, दूध 320 किलो ,,क्रीम 345 किलो ,खोवा 12 किलो जप्त किया गया ।जप्त किए गए मिलावटी सामग्री की कुल कीमत 1लाख33हजाार है।मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से माधवी बिधौलिया हटा टी,आई ,दीपक खत्री उप निरीक्षक सोहन सिंह आरक्षक रुपेश तिवारी गौरव मिश्रा आदि मौजूद रहे। काफी बड़ी सफलता खाद्य विभाग व पुलिस विभाग को लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.