आग से जलने पर सास और बहू को जिला अस्पताल में कराया गया दाखिल
दमोह हिंडोरिया थाना अंतर्गत ग्राम टिकरी से एक मामला सामने आया हैं।जहां पर सास को चक्कर आने के बाद बहू सास को बचाने पहुंची ,सास का हाथ जलते हुए आग पर पड़ गया, आग बढ़ती चली गई इस घटना में सास और बहू दोनों जल गए हैं ।जिन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सास का नाम मथुरा पति गुलाब है तो वही बहू का नाम विनीता पति भूपेंद्र है। जिन्हें गंभीर स्थिति में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। दमोह जिला अस्पताल में सास बहू का उपचार जारी है।