धान खरीदी को लेकर प्रशासन हुआ सख्त ,दमोह कलेक्टर तरुण राठीअचानक पहुंचे धान खरीदी केंद्र ,
दमोह दमोह कलेक्टर तरुण राठी लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के बाद धान खरीदी केंद्र पर पहुंचे ,दमोह जिले के धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की धान को नान एफ ए क्यू कहकर लौटाया जा रहा है। जिसके बाद लगातार नेता एवं किसान जिला स्तर पर अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं ।कई स्थानों पर सर्वेयर की मनमानी सामने आ रही है। समन्ना वेयरहाउस पर भी काफी किसान पहुंचे थे ।इसमें कुछ किसानों की ही धान खरीदी गई थी। बाकी धान को रिजेक्ट कर दिया गया था। जिले के अन्य केंद्रों पर भी इसी तरह की शिकायतें हो रही थी ।दमोह कलेक्टर राठी, तारादेही ,झलोन कलेहरा पहुंचे जहां उनके द्वारा धान खरीदी केंद्र पर पहुंचकर किसानों से चर्चा की तो वहीं दूसरी ओर व्यवस्थाओं के संबंध में केंद्र प्रभारी से चर्चा की साथ ही हिदायत दी गई है ।किसी भी किसान को परेशान ना किया जाए ।किसान अगर गुणवत्तापूर्ण धान लेकर पहुंचता है ,तो उसकी धान खरीदी जाए ।प्रदेश सरकार के मानक नियमों का पालन करते हुए धान खरीदी की जाए ।अगर किसी भी केंद्र से कोई शिकायत आती है तो कार्यवाही होगी इसके पूर्व भी दमोह कलेक्टर एक बैठक में खरीदी केंद्र प्रभारियों से चर्चा करने के साथ ही स्पष्ट दिशा निर्देश दे चुके हैं ।कि अगर धान अमानक पाई जाती है ।और बाद में वेयरहाउस से वापस आती है ।इसकी जवाबदारी समिति प्रबंधक और इस कार्य में लगे कर्मचारियों की होगी। उनसे पैसे की वसूली भी की जाएगी।