मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लेने पर विवाद ,4 पर जानलेवा हमला


दमोह: प्रदेश में इस समय कृषि कार जोरों पर है। विशेष रुप से फसलों में पानी दिया जा रहा है ।अभी बारिश नहीं हुई तो किसान लगातार रात -रात भर जागकर फसलों में पानी दे रहा है ।इसी बीच पानी को लेकर विवाद भी सामने आ रहे हैं ।बटियागढ़ क्षेत्र के मगोला से हत्या जैसा मामला सामने आया था। अब पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कुआं खेड़ा से एक मामला सामने आया जहां पर 4 लोगों पर हमला किया गया है जिसमें परसोत्तम पिता ईश्वर पटेल उम्र 45 वर्ष ,हीरा पिता कल्लू पटेल उम्र 35 वर्ष, नरेश पिता मोहन पटेल उम्र 30 वर्ष ,राजू पिता कल्लू पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी कुआं खेड़ा शामिल है,को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया ।जहां इनका उपचार चल रहा है ।घटना के संबंध में बताया गया मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है ।जहां से पानी की मशीन के लिए तार लगाए जा रहे ।थे इसी बात को लेकर श्री राम ,रामा परसोत्तम ,सुदामा ने एक राय होकर लाठी-डंडे धारदार हथियार से हमला किया ।जिसमें परसोत्तम सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है ।पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ।मामले में कार्यवाही का भरोसा दिया जा रहा है ।हमेशा ही कृषि का समय आते ही विवाद सामने आ जाते हैं। कभी जमीन को लेकर कभी पानी को लेकर और अब विद्युत मंडल की कनेक्शन को लेकर विवाद सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.