शराबियों के आतंक से परेशान ग्रामीण
दमोह हिंडोरिया थाना अंतर्गत करैया भदौली ग्राम में शराबियों का आतंक है। आये दिन शराबी लोगों के साथ मारपीट करते हैं। पैसों की मांग करते हैं ।और जब मांग पूर्ण नहीं होती ।तो लोगो के साथ मारपीट करते हैं ।हाथ भी तोड़ देते हैं ताजा मामला एक बार पुन: सामने आया जीवन लोधी नाम का एक युवक रास्ते से गुजर रहा था तभी शराबी युवक ने उसे रोका शराब के लिए पैसे मांगे और उसके बाद जीवन लोधी ने पैसे देने से इनकार किया उसके साथ बलवान सिंह लोधी के द्वारा मारपीट कर दी। जिसमें हाथ फैक्चर हो गया । युवक का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है । पुलिस थाने पहुंचकर युवक के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है बताया जाता है असामाजिक तत्वों का इतना आतंक है ।आम आदमी चैन से रह भी नहीं पाता ।आए दिन गाली गलौज एवं मारपीट की घटनाएं होती रहती है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती।