खेलते समय गिरा मासूम ,मुंह के अंदर फंसा एलुमिनियम का तार, गंभीर स्थिति में लाया गया जिला अस्पताल
दमोह :सावधानी हटी की दुर्घटना घटी, एक मासूम घर के बाहर खेल रहा था। परिजन ध्यान नहीं दे पाए ।इसी बीच मासूम खेलते खेलते एलुमिनियम के तार पर जा गिरा। जिसके चलते उसके मुंह के अंदर एलुमिनियम का तार फस गया। पहले उसे बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से मासूम को दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया।दमोह जिला अस्पताल में डॉक्टर सुधीर आर्य एवं डॉ हेमराज के द्वारा उसका उपचार किया गया । सकुशल मासूम के मुंह के अंदर फंसे तारों को निकाल लिया गया ।

बताया जाता है। यह तार गले के अंदर तक पहुंच गया था । काफी मुश्किल के साथ इन तारों को बाहर निकाला गया।मासूम की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है । मासूम 2 से 4 दिनों में पूर्णत: ठीक भी हो जाएगा । बटियागढ़ थाना अंतर्गत रियाना ग्राम से पूरा मामला सामने आया है। मासूम का नाम ऋषभ पिता नर्मदा पटेल उम्र एक वर्ष बताई जा रही है। मासूम का उपचार जिला अस्पताल में किया गया ।लगभग 35 मिनट तक डॉक्टरों के द्वारा मेहनत करके इस मासूम बच्चे के गले में फंसे तार को निकाला गया। दो हिस्सों में तार को निकाला गया। मासूम का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है ।लेकिन जरा सी असावधानी के चलते यह पूरी घटना सामने आई है। घर के वरिष्ठ लोगों को माता-पिता को मासूमों का ध्यान रखना होगा ।दमोह जिले में पहले भी कई बड़ी घटनाएं असावधानी के चलते सामने आ चुकी हैं।